मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक आतंकवादी को मार गिराया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के होने की सूचना के आधार पर पंपोर के पास सामबोरा गांव में गुरुवार रात को अभियान शुरू किया।
पुलिस ने बताया, "जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान के पास पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।"
उन्होंने बताया, "मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स के के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक आतंकवादी को मार गिराया गया। वहीं, दो आतंकवादी बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे।"
Comments