Breaking News

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

राष्ट्रीय            Jun 21, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कश्मीर घाटी में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस के विशेष अभियान समूह राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बारामूला जिले के पजलपोरा गांव को मंगलवार शाम घेर लिया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, "आज सुबह सुरक्षा बलों को करीब आता देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।"

उन्होंने कहा, "सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। मृतकों के पास दो हथियार बरामद हुए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।"



इस खबर को शेयर करें


Comments