Breaking News

श्रीनगर : 'हफ्ता -ए-शहादत' के मद्देनजर कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लागू

राष्ट्रीय            May 20, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में दो वरिष्ठ नेताओं की याद में अलगालवादियों द्वारा 'हफ्ता -ए-शहादत' मनाए जाने के मद्देनजर और किसी प्रकार की हिंसा भड़कने से रोकने के लिए अधिकारियों ने पुराने श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि तीन पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों एम.आर.गंज, नौहट्टा और सफा कदाल में लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस प्रशासन के मुताबिक, "ऐसा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है।"

अलगाववादी नेताओं -मीरवाइज मौलाना मुहम्मद फारुख और अब्दुल गनी लोन- की पुण्यतिथि के मौके पर अलगाववादी 'हफ्ता-ए-शहादत' मना रहे हैं। एक अज्ञात बंदूकधारी ने 21 मई, 1990 को मीरवाइज की हत्या कर दी थी, जबकि 21 मई, 2002 को मीरवाइज की याद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोन की श्रीनगर के ईदगाह मैदान में हत्या कर दी गई थी। अलगाववादियों ने हुर्रियत समूह के नरमरपंथी धड़े के अध्यक्ष और दिवंगत मीरवाइज के बेटे मीरवाइज उमर फारुख के नेतृत्व में एक रैली आयोजित करने की घोषणा की है।



इस खबर को शेयर करें


Comments