मल्हार मीडिया ब्यूरो।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक भारतीय व्यक्ति के पास कथित रूप से आवश्यक यात्रा दस्तावेज न होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्थानीय मीडिया की रपट के अनुसार, इस व्यक्ति की पहचान मुंबई निवासी शेख नबी के रूप में हुई है। शेख को एफ-8 क्षेत्र से एक दैनिक गश्त के दौरान गिरफ्तार किया गया। संदिग्ध व्यक्ति को विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत गिरफ्तार किया गया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Comments