Breaking News

उप्र : मथुरा लूट व हत्याकांड के खिलाफ बंद रहा सर्राफा बाजार

राष्ट्रीय            May 19, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सर्राफा लूट, हत्याकांड और प्रदेशभर में व्यापारियों के साथ बढ़ रही लूटपाट की वारदातों के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का संपूर्ण सर्राफा बाजार बंद रहा, जिसका असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला।

राजधानी के आलमबाग, गोमतीनगर, अमीनाबाद, कपूरथला, अलीगंज व नक्खास सहित सभी सर्राफा बाजार बंद रहे। लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्र नाथ रस्तोगी ने कहा कि व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भेजा है, जिसमें सर्राफा व्यावसायियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शस्त्र दिलाने, सर्राफा बाजारों में स्थित पुलिस चौकियों में सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति कराने की मांग की गई है।

व्यापारियों ने एक जनसभा का भी आयोजन किया, जिसमें कहा गया कि अगर अपराधों पर रोक नहीं लगी तो व्यापार कर पाना मुश्किल हो जाएगा। व्यापारी नेताओं ने सरकार को चेताया कि अगर जल्द उन्होंने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया और बढ़ते अपराधों पर रोक नहीं लगाई तो आने वाले लोकसभा चुनावों में इसका परिणाम दिखाई देगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments