मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक रामबाई ने शुक्रवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि उनके परिवार के सदस्यों को हत्या के मामले में फंसाया गया है।
जब उनके परिवार को ही न्याय नहीं मिल पा रहा तो राज्य में किसे न्याय मिलेगा। उनके विधानसभा क्षेत्र में चौरसिया परिवार में हुई घटना में उसके परिवार के लोगों को फंसाया गया है।
इस घटना में 28 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सरकार में शामिल होने के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग की।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 भाजपा को 109 सीटें मिलीं। अभी झाबुआ विधायक सांसद बन गए इसलिये भाजपा के 108 विधायक हैं। बहुमत का आंकड़ा 116 है। सरकार को 1 सपा, 2 बीएसपी और 4 निर्दलीयों का समर्थन है। सदन के सदस्यों की कुल संख्या 230 है।
Comments