Breaking News

सीरिया - आईएस पर हवाई हमलों में 35 लोगों की मौत

राष्ट्रीय            May 26, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

पूर्वी सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना द्वारा इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर किए गए हवाई हमलों में 35 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स के मुताबिक, यह हमले गुरुवार को डेर अल-जौर प्रांत के मयादीन शहर में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए।

इससे एक दिन पहले ही एसओएचआर ने कहा था कि सीरिया के रक्का में अमेरिकी गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में 16 लोगों की मौत हो गई।

सीरिया का रक्का और डेर अल-जौर आईएस का गढ़ होने की वजह से अमेरिकी गठबंधन सेना के निशाना पर रहे हैं।

एसओएचआर के मुताबिक, कई लोगों के मलबे में दबे होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।



इस खबर को शेयर करें


Comments