मल्हार मीडिया ब्यूरो।
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के बझैड़ा खुर्द गांव में घर में सो रही एक महिला की चोटी काट ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव बझैड़ा खुर्द में बुधवार की रात बबली की सोते वक्त चोटी कर भाग गया। इस बात का पता सुबह तब लगा जब बबली जागी। उसने अपनी कटी चोटी देखकर शोर मचाया तो काफी ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। लोगों में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गई। कोई चुड़ैल, तो कोई किसी शैतानी शक्ति, तो कोई गैंग बताने लगा।
कोतवाली प्रभारी ने कहा कि सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और महिला के कटे बाल कब्जे में लिए है। उन्होंने बताया कि लगता है कि किसी शरारती तत्व ने गांव में दहशत फैलाने के इरादे से चोटी काट दी, ताकि क्षेत्र के लोग परेशान हो जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
उत्तरी भारत के हरियाणा और राजस्थान की 50 से अधिक महिलाओं ने शिकायत की है कि किसी ने उन्हें बेहोश कर रहस्यमयी तरीके से उनके बाल काट लिए। इस रहस्य को सुलझाने में पुलिस अब तक नाकाम रही है जबकि यहां की महिलाएं इससे डरी हुई और चिंतित हैं। उधर आगरा के डौकी के गांव मगठई में बुधवार को विधवा महिला की ग्रामीणों ने चोटी काटने की अफवाह में चुडै़ल बताकर पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी।
Comments