Breaking News

पत्नी प्रताड़ना से तंग पति पहुंचा थाने, ससुराल वाले देते हैं धमकी

राष्ट्रीय            May 22, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो बैतूल।
घरेलु हिंसा के मामलों में अधिकतर पत्नि के प्रताड़ित होने के मामले सामने आते रहते हैं। मगर बैतूल में पत्नि से प्रताड़ित एक पति ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जिला मुख्यालय से सटे ग्राम बडोरा का है।

जिसमें प्रताड़ित 35 वर्षीय घनश्याम पिता रमेश चरपे ने बैतूल बाजार थाने में आवेदन करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

घनश्याम के अनुसार 7 वर्ष पहले उसकी शादी कुसुम उर्फ सोनू पिता भरत धोरसे उम्र 26 वर्ष निवासी आठनेर से हुई थी,उनका एक बेटा भी है।

घनश्याम ने बताया कि विवाह के बाद से ही पत्नी द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और झूठी शिकायत कर फंसाया जा रहा है।

घनश्याम का कहना है कि मेरी पत्नी की मैं हर ख्वाइश पूरी करता हूं इसके बावजूद वह गाली—गलौज करती है, मुझे अपमानित है।

उन्होंने बताया कि पत्नि 15 मई को बिना बताए कहीं चली गई। इस बात पर पत्नी के परिजन उन्हें धमका रहे हैं।

सास ने मोबाईल पर धमकी दी है कि मेरी बेटी जहां भी हो तुम उसे मेरे घर किसी भी हाल में पहुंचा दो अन्यथा अच्छा नहीं होगा। ससुर ने भी कई बार धमकियां दीं।

घनश्याम का कहना है कि 2015 में विवाह होने के पश्चात से ससुराल वाले आये दिन किसी न किसी बात को लेकर धमकी देते हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी पत्नी ने पूर्व में 498 एवं 125 के तहत उनकी झूठी शिकायत की थी, जिसमें वह दोषमुक्त साबित हुए थे।

ससुराल पक्ष द्वारा लगाए गए आरोप निराधार साबित हुए थे। उन्होंने बताया कि पत्नी से परिजनों द्वारा उन्हें बेवजह धमकाया जा रहा है।

शिकायतकर्ता घनश्याम ने पत्नी कुसुम उर्फ सोनू धोरसे, भरत घोरसे, सुमन पत्नी भरत घोरसे, धनराज घोरसे, अशीष घोरसे, बिरज गोलर निवासी बैतूल बाजार के खिलाफ शिकायत करते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments