Breaking News

कांग्रेस के 6 सांसद अनुचित आचरण पर लोकसभा की 5 बैठकों से निलंबित

राजनीति            Jul 24, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को कांग्रेस के छह सांसदों को अनुचित व्यवहार के कारण सदन की लगातार पांच बैठकों से निलंबित कर दिया। सांसदों ने कागज फाड़कर इसे आसन की तरफ फेंका था, जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने यह कार्रवाई की। जिन छह सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, रजीत रंजन, सुष्मिता देव, एम.के. राघवन और के. सुरेश हैं। वे इस पूरे सप्ताह निचले सदन से बाहर रहेंगे।

शून्यकाल में कांग्रेस सांसद गौरक्षकों द्वारा मुस्लिमों और दलितों के खिलाफ किए जाने वाले हमलों पर चर्चा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच छह सांसदों ने कागज फाड़कर उन्हें हवा में उछाल दिया और अध्यक्ष के आसन की तरफ फेंक दिया।

महाजन ने कहा, "यह आचरण सही नहीं है। यह बेहद अशोभनीय और सदन के नियमों के खिलाफ है। यह सदन की गरिमा को कमजोर करने की कोशिश है।"

उन्होंने कहा कि सदस्य सदन में 'जानबूझकर बाधा' डाल रहे थे और उन्होंने अव्यवस्था उत्पन्न की। उन्होंने उनके निलंबन की घोषणा नियम 374ए के तहत लगातार पांच बैठकों के लिए की।



इस खबर को शेयर करें


Comments