Breaking News

अहमद पटेल ने राज्यसभा में जीत के लिए वफादार विधायकों को धन्यवाद दिया

राजनीति            Aug 09, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल ने राज्यसभा में अपने पांचवें कार्यकाल के लिए कड़े मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए पार्टी के 'वफादार विधायकों', पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। पटेल ने साथ ही भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधते हुए ईश्वर से 'हर किसी को' सही समझ देने की प्रार्थना की।

पटेल ने पत्रकारों से कहा, "ईश्वर की कृपा से और अपने वफादार विधायकों, दोस्तों, शुभचिंतकों और परिवार के समर्थन से मैंने इस चुनाव में जीत हासिल की है।"

उन्होंने कहा, "मैंने पांच बार लोकसभा चुनाव और चार बार राज्यसभा चुनाव लड़ा है, लेकिन यह सबसे कठिन था। मैं नहीं जानता कि वे मेरे पीछे क्यों पड़े थे।"

उन्होंने कहा, "भाजपा के व्यक्तिगत प्रतिशोध की भावना और राजनीतिक आतंक का पर्दाफाश हो गया है।"

पटेल ने कहा, "यह एक कठिन चुनाव था और हमने एक परिवार की तरह मुकाबला किया।"

पटेल ने ट्विटर पर लिखा, "सत्यमेव जयते। यह मेरी जीत नहीं है। यह पैसों की ताकत, बाहुबल और राजतंत्र के अत्यधिक दुरुपयोग की हार है।"

पटेल ने कहा, "पार्टी इससे और मजबूत होकर उभरेगी और 2017 विधानसभा चुनाव में नए जोश से उतरेगी और उन्हें (भाजपा) हराएगी। गुजरात की जनता उन्हें उचित जवाब देगी।"



इस खबर को शेयर करें


Comments