Breaking News

अजय सिंह बोले, हम भुगते हुये हैं इसलिए बता रहे हैं, 2018 में करंट लगेगा

राजनीति            Nov 28, 2017


मल्हार मीडिया भोपाल।
2018 में करंट लगेगा हम 2003 में भुगते हुये हैं इसलिए बता रहे हैं। यह कहना था मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का। दरअसल भाजपा विधायक कैलाश चावला ने प्रश्नकाल के दौरान खराब ट्रांसफार्मर का मसला उठाया था।

इस पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सरकार पर उपभोक्ताओं को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसका करंट उन्हें 2018 के विधानसभा चुनाव में लगेगा। प्रश्नकाल के दौरान कैलाश चावला ने अपने क्षेत्र में ओव्हरलोड ट्रांसफार्मरों को न बदले जाने का मुद्दा उठाया था।

इस पर कांग्रेस के तरूण भानोट, अजय सिंह समेत अनेक सदस्यों ने खड़े होकर कहा कि यह समस्या पूरे प्रदेश में है और मंत्री इस गंभीर समस्या पर सही जबाव नहीं दे रहे हैं। इस पर अध्यक्ष ने कहा सिर्फ नेता प्रतिपक्ष बोले।

ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने अपने उत्तर में कहा कि प्रदेश में किसानों को स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना ओबाईटी और मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप कनेक्शन योजना में एक समान नीति बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

दरअसल सत्यपाल सिंह ने कहा था कि ओबाईटी योजना के तहत किसानों के जले हुए और खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। किसानों से कंपनी तीन फीसदी सुपरवीजन चार्ज लिया था पर योजना लागू होने के एक साल बाद ही सरकार ने नियम बदल दिए जिससे ट्रांसफार्मर के सुधरवाने का खर्च भी किसानों को भुगतना पड़ रहा है। इसी तरह मुख्यमंत्री स्थाई पंप कनेक्शन योजना में भी शिकायत के बावजूद अधिकारी समय पर इन्हें बदलने का काम नहीं कर रहे हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments