Breaking News

अमित शाह, फडणवीस ने उद्धव, आदित्य ठाकरे से मुलाकात की

राजनीति            Jun 18, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। यह बैठक आगामी राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना का समर्थन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई। हालांकि, महाराष्ट्र भाजपा इकाई के अध्यक्ष रावसाहेब दानवे इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

यह बैठक ठाकरे के 'मातोश्री' निवास स्थल पर लगभग एक घंटे से अधिक समय तक चली।

यह बैठक अमित शाह के तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के अंतिम दिन हुई है।

नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के अंतिम दिन यह बैठक हुई।



इस खबर को शेयर करें


Comments