Breaking News

सीडब्ल्यूसी की बैठक सोनिया गाधी की अध्यक्षता में शुरू

राजनीति            Jun 06, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाधी की अध्यक्षता में शुरू हो गई। इस बैठक में देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में इस बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, गुलाम नबी आजाद और अहम पटेल शामिल हुए।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संगठनात्मक चुनाव पर भी सहमति बन सकती है।

सीडब्ल्यूसी में संगठनात्मक मामलों के अलावा मौजूदा राजनीतिक स्थितियों और पशुवध पर केंद्र सरकार की अधिसचूना पर भी चर्चा हो सकती है।



इस खबर को शेयर करें


Comments