Breaking News

कांग्रेस में उठापटक शुरू, दिग्विजय से छिना कर्नाटक और गोवा का प्रभारी पद

राजनीति            Apr 29, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली।
पांच राज्‍यों के चुनाव के बाद कांग्रेस में उठापठक शुरू हो गई है।आज शनिवार को कांग्रेस आलाकमान ने गोवा और कर्नाटक के पार्टी प्रभारी पद से दिग्विजय सिंह हटा दिया है।  गोवा विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद कांग्रेस सरकार गठन नहीं कर पाई थी। कर्नाटक का प्रभार पार्टी सांसद के.सी. वेणुगोपाल को दे दिया गया है, जिन्हें पार्टी महासचिव नियुक्त किया गया है। ए.चेल्ला कुमार को गोवा का प्रभारी बनाया गया है।

पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मनिकम टैगोर, पी.सी. विष्णुनाथ, मधु याक्षी गौड़ और सेक सैलजानाथ वेणुगोपाल की मदद करेंगे। बयान में कहा गया है, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक और गोवा मामलों का प्रभार एआईसीसी की नई टीमों को दिया है।” कर्नाटक में अगले साल पूर्वार्ध में विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस राज्य में सत्ता में है। बयान में कहा गया है कि पार्टी महासचिव अमित देशमुख चेल्ला कुमार की मदद करेंगे।

कांग्रेस ने गोवा और कर्नाटक के पार्टी प्रभारी दिग्विजय सिंह को उनके पद से हटा दिया है। गोवा में चेल्ला कुमार को कांग्रेस ने अपना पार्टी प्रभारी बनाया है जबकि के.सी. वेणुगोपाल को कर्नाटक की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस ने यह कदम ऐसे वक्त पर उठाया है जब गोवा में वह सरकार बनाने के नजदीक पहुंचने के बाद भी सरकार बनाने में असफल रही। जिसके बाद गोवा भाजपा में भीतरघात देखने को मिला।

दिग्विजय ने 20 अप्रैल को अपने ट्विटर अकाउंट पर सफाई देते हुए कहा था कि चुनाव पूर्व विजय सरदेसाई की पार्टी गोवा फॉर्वर्ड से गठबंधन नहीं कर पाना कांग्रेस के लिए बड़ी गलती साबित हुई। दिग्विजय सिंह के मुताबिक राज्य के कांग्रेस नेतृत्व और विजय सरदेसाई के बीच विश्वास की कमी की वजह से ही ये गठबंधन नहीं हो पाया। अगर ऐसा होता तो तस्वीर दूसरी होती। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था, ‘ये कहना गलत और पक्षपातपूर्ण है कि विधायक दल का नेता चुनने में देरी की गई, कांग्रेस ने इस काम को कुछ घंटों में ही कर दिया, और राहुल जी इस में पूरी आजादी दे रखी थी।’



इस खबर को शेयर करें


Comments