Breaking News

दिग्विजय करेंगे नर्मदा पदयात्रा,संगठन से मांगा अवकाश

राजनीति            Jun 16, 2017


रवींद्र जैन।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नर्मदा नदी की पदयात्रा के लिए कांग्रेस संगठन से 6 माह का अवकाश मांगा है। संगठन ने यदि अनुमति दी तो वे अमरकंटक से पदयात्रा शुरू करेंगे। अभी यह तय नहीं है कि उनकी पदयात्रा मप्र की सीमा तक रहेगी या वे गुजरात भरूच तक यात्रा करेंगे जहां तक नर्मदा बहती है। लेकिन यह तय है कि इस यात्रा के दौरान वे भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नर्मदा के नाम पर चल रहे कथित पाखंड को उजागर करेंगे।

यह भी तय है कि शिवराज सिंह चौहान की तरह दिग्विजय सिंह की भी यह यात्रा पूरी तरह राजनीतिक होगी और भाजपा सरकार में जिस तरह नर्मदा में उत्खनन हुआ वह बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास होगा।

दिग्विजय सिंह यदि अगले चुनाव से पहले नर्मदा नदी की पदयात्रा करते हैं तो मप्र के उन 16 जिलों कांग्रेस को लाभ होगा, जहां से नर्मदा बहती है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments