Breaking News

कर्नाटक के मंत्री के आवास, रिसॉर्ट पर छापेमारी, कांग्रेस ने कहा 'बदले की राजनीति'

राजनीति            Aug 02, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

आयकर विभाग ने बुधवार को बेंगलुरू में कर्नाटक के मंत्री डी.के.शिवकुमार के आवास और निजी रिसॉर्ट के एक लग्जरी कमरे की तलाशी ली। इस रिसॉर्ट में गुजरात से कांग्रेस के 44 विधायक ठहरे हुए हैं।

आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त एस.रमेश ने जारी बयान में कहा, "हमारी जांच इकाई कर्नाटक के मंत्री शिवकुमार के आवास और बेंगलुरू के पास ईगल्टन रिसॉर्ट में उनके कमरे की तलाशी कर रही है। इसी रिसॉर्ट में एक अन्य राज्य के विधायक भी ठहरे हुए हैं।"

उन्होंने कहा कि ये तलाशी आयकर अधिनियम की धारा 132 के तहत की जा रही है और इसके तहत इकट्ठा किए गए साक्ष्य वैधानिक जरूरतों के अधीन है।

रमेश ने कहा, "यह तलाशी जांच प्रक्रिया का हिस्सा है, जो एक तय समय में चल रही है।"

उन्होंने कहा कि तलाशी का समय पहले से ही निर्धारित था और इसका गुजरात से कर्नाटक लाए गए कांग्रेसी विधायकों से कोई लेना-देना नहीं है।

रमेश ने कहा, "हमारी जांच टीम का विधायकों से कोई लेना-देना नहीं है और जांच टीम और विधायकों के बीच कोई संपर्क नहीं है। सिर्फ मंत्री के ही कमरे की तलाशी हुई।"

कांग्रेस ने इस छापेमारी की निंदा की और इसे 'बदले की राजनीति' बताया।

कर्नाटक में बिजली मंत्री के आवास और रिसॉर्ट में उनके डीलक्स कमरे की तलाशी के बारे में राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को कोई भी जानकारी नहीं थी और उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की है।

मंत्री के आवास और रिसॉर्ट पर तलाशी से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई और यहां आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई।

आयकर विभाग के अधिकारी शिवकुमार को पूछताछ के लिए रिसॉर्ट से बेंगलुरू लाए।

कर्नाटक में बिजली मंत्री के आवास और रिसॉर्ट में उनके डीलक्स कमरे की तलाशी के बारे में राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को कोई भी जानकारी नहीं थी और उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की है।

पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता दिनेश गुंडू राव ने संवाददाताओं से कहा, "यह हताशा भरी पार्टी (भाजपा) की सरकारों की बदले की राजनीति है, जिसका इस्तेमाल गुजरात और केंद्र सरकार विपक्षी सदस्यों को डराने में करती है।"

गौरतलब है कि कांग्रेस ने गुजरात के अपने 44 विधायकों को 29 जुलाई को अहमदाबाद से बेंगलुरू से 30 किलोमीटर दूर बिडाडी के ईगल्टन रिसॉर्ट में ठहराया था ताकि भाजपा आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनान से पहले उनके विधायकों को बहला-फुसला नहीं सके।



इस खबर को शेयर करें


Comments