Breaking News

क्या भाजपा सरकार केवल अमीरों के लिए है - राहुल

राजनीति            Dec 05, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोजाना एक सवाल पूछने की अपनी रणनीति के तहत मंगलवार को पूछा कि क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार केवल अमीरों के लिए ही काम करती रहेगी। राहुल ने काव्यात्मक शैली में नोटबंदी, वस्तु एवं सेवा कर और महंगाई के प्रतिकूल प्रभाव की निंदा की।

कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में एक समयावधि में दूध, दाल, रसोई गैस, प्याज और टमाटर के दामों में हुई वृद्धि को एक सूची में दर्शाया।

फीसदी दर के हिसाब से पेश किए गए आंकड़ों की गणना हालांकि गलत की गई थी। बाद में, ट्वीट को ठीक कर सूचीबद्ध सामानों की कीमतों में हुई वृद्धि रुपये में दर्शायी गई।

राहुल गांधी ने नौ दिसंबर तक गुजराज विधानसभा चुनाव होने तक हर रोज भाजपा से एक सवाल पूछने का लक्ष्य रखा है। गुजरात विधानसभा के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

वह इससे पहले बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, शिक्षा, बिजली कंपनियों को 'अनुचित लाभ' जैसे कई मुद्दों पर सवाल उठा चुके हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments