Breaking News

कपिल मिश्रा का आरोप-केजरीवाल ने ली दो करोड़ की घूस

राजनीति            May 07, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो। आम आदमी पार्टी के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर घूसखोरी और भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप लगाकर पार्टी के भीतर आज बड़ा भूचाल ला दिया है। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेजवाकर रहुंगा। उन्होंने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, अरविंद केजरीवाल भी इंसान हैं, वह अगर अपनी गलती मान लें तो बेहतर है।

यहां यह गौर करने वाली बात यह है कि कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने खुद दो करोड़ रुपए की घूस उनके सामने ली है। हालांकि अब यह सवाल उठता है कि कपिल मिश्रा को यह कैसे पता चला कि यह दो करोड़ रुपए है। इसपर कपिल मिश्रा का कहना है कि उन्होंने खुद सतेंद्र जैन को यह कहते सुना है कि यह दो करोड़ रुपए है। लेकिन जब इस बाबत कपिल ने अरविंद से पूछा कि ये पैसे किस बात के हैं तो उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ बात ऐसी होती है जो अभी नहीं बताई जा सकती हैं, वह इसे बाद में बताएंगे।

कपिल मिश्रा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ना सिर्फ दो करोड़ रुपए मिले, बल्कि मुझे इस बात की जानकारी मिली की अरविंद केजरीवाल के किसी सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ रूपए की जमीन की डील हुई। इस जमीन की डील खुद सतेंद्र जैन ने कराई है। ऐसे में सीधे तौर पर कपिल मिश्रा ने अरविंद्र केजरीवाल को भ्रष्ट करार देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैंने एलजी के सामने अपना बयान रखा है, अब मैं तमाम सबूतों और तथ्यों को सीबीआई और एसीबी के सामने रखुंगा।

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर कई आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि जब भी मुझे या अन्य नेताओं को पार्टी के भीतर भ्रष्टाचार की जानकारी मिली हमारा मानना था कि केजरीवाल बेइमान नहीं हो सकते हैं, उन्हें कोई पैसा नहीं दे सकता है, इसी भरोसे के चलते हम इन बातों को लोगों के सामने नहीं रखते थे, हमें भरोसा था कि जब केजरीवाल को इस बात की जानकारी मिलेगी वह जरूर कार्रवाई करेंगे।

सतेंद्र जैन और पूर्व कानून मंत्री तोमर के मामले को उठाते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि पहले तोमर साहब को भी ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटा गया और उन्हें सही ठहराने की कोशिश की गई, कुछ ऐसा ही सतेंद्र जैन के मामले में किया जा रहा है, हर कोई जानता है कि सतेंद्र जैन तमाम भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त हैं, बावजूद इसके उनके खिलाफ कोई भी कार्रवा नहीं की गई। आज एक बार फिर से सतेंद्र जैन को बचाया जा रहा है और उन्हें इमानदारी का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है।

कपिल शर्मा ने अबतक खुद पर लग रहे आरोपों पर कहा कि ये बात कई  बार कही गई कि पानी की कुछ समस्याएं आ रही थी इसिलए मुझे हटाया गया है। लेकिन नगर निगम चुनावों के दौरान सिसोदिया और केजरीवाल अपने बयानों को फिर से सुने, क्या वह अभी तक झूठ बोल रहे थे, या कल उन्हें किसी कारणवश यह बोलना पड़ा। पूरी कैबिनेट में मैं अकेला ऐसा मंत्री हूं जिसपर किसी भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है, पिछले दो साल में मेरे उपर एक भी आरोप नहीं है। मैं ना आम आदमी पार्टी छोडुंगा और ना कोई मुझे निकाल सकता है। आम आदमी पार्टी मेरी पार्टी है, कार्यकर्ताओं की पार्टी है, इमानदारों की पार्टी है। पार्टी के भीतर अगर गंदगी आई है तो उसकी सफाई करने के लिए हम काम करेंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments