Breaking News

कोविंद हरियाणा और पंजाब के विधायको से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे

राजनीति            Jun 29, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद गुरुवार को हरियाणा और पंजाब के विधायकों का समर्थन जुटाने के लिए यहां पहुंचे। कोविंद चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से हरियाणा के पंचकूला पहुंचे, जहां वह राज्य के विधायकों से मुलाकात करेंगे। बाद में कोविंद चंडीगढ़ में पंजाब के विधायकों से चर्चा करेंगे।

पंजाब में मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस के 117 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 77 विधायक हैं। शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के कुल विधायकों की संख्या 18 है। पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के जहां 20 विधायक हैं, वहीं इसकी सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी के 2 विधायक हैं।

हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 47 विधायक हैं। वहीं, आईएनएलडी के 19 और कांग्रेस के 17 विधायक हैं, जबकि पांच निर्दलीय और एक-एक अकाली दल तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक हैं। विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (आईएनएलडी) राष्ट्रपति चुनाव में अपनी स्थिति पर गुरुवार को फैसला लेगा। 

देश में 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कोविंद का मुकाबला विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार से होगा। मीरा कुमार को कांग्रेस सहित 17 विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है।



इस खबर को शेयर करें


Comments