Breaking News

मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया

राजनीति            Jul 18, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बसपा नेता का आरोप है कि उन्हें दलितों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा राज्यसभा में उठाने नहीं दिया गया।

दलितों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा राज्यसभा में न उठाने से नाराज मायावती ने कहा था कि वह सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी। इसके कुछ घंटों बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

इस मुद्दे पर राज्यसभा से बहिर्गमन के बाद मायावती ने संवाददाताओं से कहा था, "मैं इस सदन में दलितों और पिछड़ों की आवाज बनने और उनके मुद्दे उठाने के लिए आई हूं। लेकिन जब मुझे यहां बोलने ही नहीं दिया जा रहा, तो मैं यहां क्यों रहूं? इसलिए मैंने आज (मंगलवार) राज्यसभा से इस्तीफा देने का फैसला किया है।"



इस खबर को शेयर करें


Comments