Breaking News

कैशलेस पर बोलीं मीसा,कोई क्यों बताए कि उसन अंत:वस्त्र खरीदे या जूते

राजनीति            Dec 27, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
राज्यसभा सांसद और राजद नेता मीसा भारती ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कैशलेस और ऑनलाइन व्यवस्था को गोपनीयता के लिए खतरा बताया है। उन्होंने लिखा है कि किसी बालिग को इस बात के लिए क्यों मजबूर किया जाए कि वह बताए अंत वस्त्र खरीदा है या जूते, या उसने शराब खरीदी है या तंबाकू। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी ने ट्वीट के जरिए हमला बोला है।

मीसा ने एक खबर को री-ट्वीट भी किया है, इसमें सवाल उठाया गया है कि मॉनिटरी ट्रांजेक्शन डिजिटल हो जाएंगे तो प्राइवेसी पर इसका क्या असर पड़ेगा। इसी खबर में पूछा गया है कि एक शादीशुदा जोड़ा यह क्यों बताए कि वह हनीमून मनाने कहां जा रहा है और इसके लिए क्या खरीदारी की है?

क्या उसे अपनी मर्जी से खरीददारी करने का कोई अधिकार नहीं है। इस तरह निजी सूचनाएं क्यों दी जाएं। मीसा ने सूचना के अधिकार के तहत नोटबंदी के बारे में जवाब देने से प्रधानमंत्री कार्यालय के इंकार पर भी तंज कसा है। मीसा ने संकेतों में लिखा है कि भगवान से सवाल नहीं पूछते, सिर्फ धन्यवाद देते हैं।

लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती लगातार नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमले बोलती रही हैं। उन्होंने आज ही ट्वीट किया है कि बस अब 4 दिन और 31 दिसंबर से इस तुगलकी फरमान के बादल छंट जाएंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments