Breaking News

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बोले मोदी राजनीतिक चंदे में हो पारदर्शिता

राजनीति            Jan 07, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि गरीबों की सेवा करना, प्रभु की सेवा करना है। नरेंद्र मोदी शनिवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग में पहुंचे। उन्होंने राजनीतिक चंदे में ट्रांसपरेंसी पर जोर दिया। मोदी ने यह भी कहा कि गरीब हमारे लिए चुनाव जीतने का जरिया नहीं हैं। यह हमारे लिए वोट बैंक नहीं है। गरीब हमारे लिए सेवा का अवसर हैं। उन्होंने कहा कि देश के गरीबों ने नोटबंदी के अहम फैसले को स्वीकार किया है। गौरतलब है कि पांच राज्यों में चुनाव के मद्देनजर यह मीटिंग इस महीने रखी गई।

कानूनी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता वह जो हवा में बहते नहीं बल्कि हवा के रुख को बदलते हैं। उन्होंने इस बैठक में कहा कि बेनामी संपत्ति को कैश से मजबूती मिलती है। चुनाव टिकट बंटवारे को लेकर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि वह रिश्तेदारों के लिए टिकट ना मांगे।

इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में परंपरा है कि यहां के लोग अपने अंदर की ताकत को पहचानते हैं बुराई के खिलाफ लड़ने की क्षमता रखते हैं।

रविशंकर ने बताया कि इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक दलों की मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता पर जोर दिया। भाजपा की अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 15 अप्रैल को होगी। उन्होंने नोटबंदी का जो फैसला लिया गया उसे जनता ने स्वीकारा है। गरीब और गरीबी चुनाव जीतने का माध्यम नहीं हैं और हमारी सरकार गरीब और गरीबी को वोटबैंक के चश्मे से नहीं देखते। गरीबी हमारे लिए सेवा का अवसर है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आलोचनाएं स्वागत योग्य हैं, आरोप से घबराए नहीं हमारी सच्चाई और संकल्प हमें अच्छाई के रास्ते पर बढ़ाती रहेगी। उन्होंने कहा कि गरीब और वंचितों की जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि कुछ लोग लाइफ स्टाइल की चिंता करते हैं, उनकी लाइफ स्टाइल सुधरे। हमें यह आपत्ति नहीं है, लेकिन हमारी सरकार की चिंता गरीबों की जिंदगी को सुधारना है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दें कि वे बूथ स्तर पर काम करें, जीत वहीं से सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि गरीबों की आंतरिक शक्ति को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे दो महीने में समाज शक्ति का दर्शन हुआ है।



इस खबर को शेयर करें


Comments