Breaking News

नीतीश कुमार ऐतिहासिक गलती न करे - लालू यादव

राजनीति            Jun 23, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने एकबार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राष्ट्रपति चुनाव में 'ऐतिहासिक गलती' न करने की अपील की है। उन्होंने जनता दल (युनाइटेड) को नसीहत देते हुए राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार के समर्थन देने की बात कही है। दिल्ली से पटना लौटने के बाद यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हम लोग अभी भी नीतीश कुमार द्वारा ही सुझाए गए 'संघ-मुक्त' देश बनाने की राह पर हैं, लेकिन न जानें अब क्या हो गया कि नीतीश ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के व्यक्ति को समर्थन दे दिया।"

राजद अध्यक्ष ने कहा कि वह एकबार फिर नीतीश और जद (यू) के लोगों से संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार और बिहार की बेटी मीरा कुमार का समर्थन करने की अपील करेंगे।

लालू ने हालांकि यह भी कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जद (यू) के निर्णय का बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन की सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां महागठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव में बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जद (यू) जहां राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की है, वहीं राजद और कांग्रेस संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के पक्ष में हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments