Breaking News

रेप-गैंगरेप पर सियासी बयानबाजी भाजपा विधायक ने की फांसी की मांग

राजनीति            Sep 24, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में अब रेप-गैंगरेप पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल बदतर होते जा रहा है। वहीं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि एमपी में फांसी का कानून, फिर भी नर पिशाच डर नहीं रहे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि किचोल (अम्बाह) में 9 साल की बच्ची के साथ हुई बर्बरता ने पूरे प्रदेश को फिर से शर्मसार कर दिया। हर दिन मध्य प्रदेश में बेटियों पर हो रहे जघन्य अपराधों की खबरें दिल को झकझोर देती हैं।

मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल लगातार बदतर होता जा रहा है और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर मोहन यादव जी की चुप्पी बेहद चिंताजनक है।

नाबालिग बेटियों के साथ लगातार बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक ऊषा ठाकुर कहा-मेरी प्रार्थना है कि ऐसी छोटी बेटियों के रेपिस्टों को सार्वजनिक चौराहों पर फांसी पर लटकाया जाए और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाए। चील-कौवे उन्हें नोच- नोच कर खाएं। जब ऐसी सजा पाते हुए दूसरे लोग देखेंगें तो छोटी बेटियों की तरफ यह हाथ बढ़ाने की हिम्मत भी नहीं कर

जबलपुर में प्रदर्शन में शामिल होने आए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, 'मैंने किसान न्याय यात्रा में पीएम मोदी को दही खिला दिया, क्योंकि उनके मुंह में दही जमा हुआ है, कुछ बोलते ही नहीं...। इससे पूरी भारतीय जनता पार्टी को ऐसी मिर्ची लगी कि मेरे खिलाफ एफआईआर करवाने चले गए।' मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बढ़ते रेप के मामलों पर सीएम डॉ. मोहन यादव और भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, '24 घंटे में प्रदेश में 6 रेप के मामले सामने आए हैं। आखिर मध्यप्रदेश रेप की राजधानी कैसे बन गया?

 

 

 


Tags:

minor-rape-gangrape madhya-pradeshnews rewa-satna-jabalpur-datiya morena-harda usha-thakur-jitu-patwari umagn-singhar

इस खबर को शेयर करें


Comments