Breaking News

राष्ट्रपति चुनाव - मीरा ने तृणमूल, कांग्रेस, वाम दलों से समर्थन मांगा

राजनीति            Jul 04, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों की संयुक्त राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और कांग्रेस के विधायकों एवं सांसदों से राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मांगा है।

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि कोलकाता और बंगाल से उनका संबंध काफी पुराना है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को मीरा कुमार ने कहा, "मुझे ऐसा आश्वासन मिला है कि आप सभी मेरा समर्थन कर रहे हैं। आप सभी ने मुझे काफी ताकत दी है। कोलकाता और पश्चिम बंगाल से मुझे ताकत और प्रेरणा मिली है, क्योंकि यह सेनानियों की भूमि है। आप हमेशा अन्याय और अत्याचारों के खिलाफ लड़े हैं।"

मीरा कुमार ने कहा, "भारत ने बीते 8-9 वर्षो के दौरान अहम राजनीतिक बदलाव देखा है। विपक्षी दल साथ आए हैं। अनेक मुद्दों को लेकर आपस में मतभेद रखने वाले दल साथ आए हैं।"



इस खबर को शेयर करें


Comments