Breaking News

राहुल गांधी ने गुजरात में हुए हमले के लिए मोदी और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया

राजनीति            Aug 05, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में अपने काफिले पर हुए हमले के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यह 'भाजपा और आरएसएस की राजनीति की शैली है।'

राहुल ने संसद के बाहर कहा, "कल (शुक्रवार) भाजपा कार्यकर्ताओं ने इतना बड़ा पत्थर फेंका। वह मेरे एक पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) को लगा, जिससे उन्हें चोट आ गई। यह मोदीजी, भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की राजनीति करने की शैली है।"

गौरतलब है कि गुजरात में बनासकांठा जिले में एक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहुल के दौरे के समय काले झंडे लहरा रही भीड़ ने उनकी कार पर पथराव किया, जिससे उनकी कार की खिड़कियां टूट गईं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री उनके काफिले पर हमले की निंदा कैसे कर सकते हैं, जब हमलावर उनकी पार्टी के ही हैं।

उन्होंने कहा, "जब उन लोगों ने खुद यह किया है, तो वे इसकी आलोचना कैसे कर सकते हैं?"

उधर कांग्रेस ने गुजरात में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि पार्टी नाथूराम गोडसे के अनुयायियों की 'हिंसा और धमकी की प्रवृत्ति' से नहीं डरेगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी 130 साल पुरानी है और इसने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन पार्टी के नेता इन हथकंडों से नहीं डरेंगे।

शर्मा ने कथित तौर पर गुजरात में राहुल की कार पर फेंका गया पत्थर दिखाते हुए कहा, "यह पत्थर किसी की जान ले सकता था। पुलिस क्या कर रही थी। मैं बता दूं कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ऐसे हथकंडों से नहीं डरेंगे।"

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी पर हमलावरों को बचाने का आरोप लगाया।

सुरजेवाला ने कहा, "हमने चार भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ 'हत्या की कोशिश' की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की।"

उन्होंने कहा, "हम उन्हें बताना चाहते हैं कि 1948 में गोडसेवाद सफल नहीं हुआ और न ही अब होगा। हमेशा गांधीवाद की ही जीत हुई है और होगी।"



इस खबर को शेयर करें


Comments