मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से राज्य में जारी राजनीतिक हिंसा रोकने का आग्रह किया है। राजनाथ ने ट्वीट किया, "राज्य में राजनीतिक हिंसा की हाल की घटनाओं पर केरल के मुख्यमंत्री से बात की।"
उन्होंने कहा, "मैंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त की है। लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा अस्वीकार्य है। मुझे उम्मीद है कि केरल में राजनीतिक हिंसा को रोका जाएगा और अपराधियों के साथ शीघ्रता से कार्रवाई की जाएगी।"
राजनाथ ने यह आग्रह ऐसे समय में किया है, जब शनिवार रात राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता ई. राजेश (34) की केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में हत्या कर दी गई। इस हत्या को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।
Comments