Breaking News

सपा में सुलह की कोशिशें बेनतीजा

राजनीति            Jan 07, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
समाजवादी पार्टी में आंतरिक कलह को खत्म करने के लिए शनिवार को भी सुलह की दिनभर चली कोशिशें बेनतीजा रहीं। मुलायम और आजम खां की बीच करीब ढाई घंटे तक बाचतीत हुई पर बीच का रास्ता नहीं निकल सका। दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं।

समाजवादी पार्टी में आंतरिक कलह के बीच अखिलेश खेमे में अहम भूमिका निभा रहे रामगोपाल यादव एक बार फिर चुनाव आयोग के पास पहुंचे। रामगोपाल ने 205 विधायकों के समर्थन का हलफनामा चुनाव आयोग में दिया। साथ ही रामगोपाल ने फिर दावा ठोंका कि असली समाजवादी पार्टी अखिलेश की अगुवाई वाली है। इसके साथ ही उन्होंने साइकिल चुनाव चिह्न अखिलेश की अगुवाई वाली पार्टी को देने की मांग की। रामगोपाल यादव ने दावा किया कि सपा में 90 फीसदी से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता अखिलेश के समर्थन में हैं।

मुलायम के आवास पर शिवपाल के साथ कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय सेठ भी बुलाए गए। घंटों चली बैठक के बाद भी सुलह पर संकट बना हुआ है। इस दौरान कोई नेता मीडिया से मुखातिब नहीं हुआ। अंबिका चौधरी ने काफी पूछने पर सिर्फ इतना कहा कि सब कुछ ठीक है। पार्टी एक हो जाएगी। बैठक में क्या बातें हुई, इस सवाल पर सिर्फ इतना कहा कि इसकी जानकारी जल्द दे दी जाएगी। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह, राम गोपाल, नरेश अग्रवाल और किरणमय नंदा से काफी खफा हैं।

मुलायम के पांच विक्रमादित्य आवास पर सुबह 10 बजे से ही बड़े नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया था। पहले शिवपाल, उसके बाद अंबिका चौधरी, ओप्रकाश व नाराद राय पहुंचे। इसके कुछ देर बाद सांसद धर्मेंद्र यादव और बाद में आजम खां पहुंचे। सूत्रों का दावा है कि सुलह के बीच में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद आड़े आ रहा है। दोनों खेमे राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

सुलह-समझौते के लिए चल रहे प्रयासों में अखिलेश की तरफ से शनिवार को कोई पहल नहीं की गई। सुलह की कोशिश में लगे आजम खां ने मुलायम से मुलाकात की। इस दौरान बीच का रास्ता निकाल कर सुलह-समझौते करने पर चर्चा हुई, लेकिन जानकारों की मानें तो मुलायम ने साफ कर दिया है कि एकतरफा प्रयास से कुछ होने वाला नहीं है। अखिलेश खेमा किसी तरह झुकने को तैयार नहीं है।

समाजवादी पार्टी में अखिलेश गुट का दावा है कि अब अखिलेश ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे। अखिलेश समर्थकों के मुताबिक पार्टी के विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश को 90 फीसदी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है। इन स्थितियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ना अधिवेशन के निर्णयों की अवहेलना होगा।

मुलायम ने पार्टी के कोषाध्यक्ष संजय सेठ को बुलाकर उनसे पार्टी फंड के बारे में जानकारी मांगी। मुलायम से मिलने के बाद संजय सेठ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने गए। इसके कुछ देर बाद पुन: मुलायम से मिलने के लिए कोषाध्यक्ष पहुंचे। बताया जा रहा है कि नेता जी ने निर्देश दिया है कि उनकी अनुमति के बिना पार्टी फंड का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

क्या चाहते हैं दोनों पक्ष

अखिलेश खेमा
90 फीसदी लोगों ने चुना है राष्ट्रीय अध्यक्ष, इसलिए अध्यक्ष बने रहेंगे।
चुनाव आयोग में 9 को रखेंगे अपनी बात।
टिकट बांटने का पूरा अधिकार मिले।
नेता जी स्वयं निकालें गड़बड़ी करने वालों को।

मुलायम खेमा
मुलायम ही रहेंगे पार्टी के अध्यक्ष।
रामगोपाल की दखलंदाजी बंद हो।
टिकट बंटवारे में शिवपाल की राय ली जाए।
बर्खास्त मंत्रियों को टिकट दिया जाए।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments