Breaking News

तमिलनाडु के सियासी घमासान तेज,130 विधायक होटल में

राजनीति            Feb 08, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
तमिलनाडु में चल रहे सियासी घमासान के बीच सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके अब दो धड़ों में बंटती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के बदले रूख के बाद बुधवार को वीके शशिकला खेमे के 130 पार्टी विधायकों को चेन्नई के एक होटल में ले जाया गया है। वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव जिनके पास तमिलनाडु का भी अतिरिक्त प्रभार है, आज भी मुंबई में ही रूके रहे। उनकी तरफ से ऐसा कोई संकेत भी नहीं आया कि वो कब चेन्नई जाएंगे।

राजभवन के अधिकारियों ने बताया, राज्यपाल बुधवार शाम को मुंबई में पहले से तय एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके गुरुवार चेन्नई या दिल्ली यात्रा के बारे में अभी कोई योजना नहीं है। राजभवन के सूत्रों ने मंगलवार को कहा था कि राव एक या दो दिन में चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं।


पनीरसेल्वम ने मंगलवार को तमिलनाडु की राजनीति में यह कहकर नया सियासी ड्रामा खड़ा कर दिया था कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया गया, ताकि अन्नाद्रमुक की महासचिव वी के शशिकला के सीएम पद पर शपथग्रहण के लिए रास्ता साफ हो सके। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के करीबी रहे पनीरसेल्वम ने मंगलवार को पहली बार जयललिता के निधन के बाद पार्टी में चल रही गतिविधियों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा, वरिष्ठ मंत्रियों और नेताओं ने उनका अपमान किया और उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके प्रभाव को कमजोर करने की कोशिश की।


तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के दो महीने बाद वर्तमान मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जस्टिस की अध्यक्षता में एक जांच आयोग की सिफारिश करेंगे। यह आयोग दिवंगत मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य स्थिति और उनकी मौत पर बने संदेह की जांच करेगा। मुख्यमंत्री की यह घोषणा पार्टी के वरिष्ठ नेता पी एच पांडयन द्वारा जयललिता की मौत को लेकर लगाए गए कुछ आरोपों के एक दिन बाद आई है।

उन्होंने कहा कि लोगों में अम्मा की मौत को लेकर व्यापक स्तर पर संदेह हैं। इन संदेहों को समाप्त करना सरकार की जिम्मेदारी है। आपको बता दें कि जयललिता का इलाज करने वाले ब्रिटेन के विशेषज्ञ सहित डॉक्टरों ने हाल ही में जयललिता के इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। वहीं शशिकला पर कल लगाए गए अपने आरोपों को दोहराते हुए पांडयन ने कहा कि वह इस संबंध में शिकायत दर्ज कराएंगे।


अन्नाद्रमुक महासचिव वी के शशिकला ने आज पार्टी में पार्टी विधायकों की आपात बैठक बुलाई जिसमें राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर विचार विमर्श किया गया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में अन्नाद्रमुक के 134 में से 131 विधायकों ने हिस्सा लिया और उन्होंने शशिकला के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने में उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान लिए गए निर्णयों की कोई जानकारी नहीं दी गई। बैठक के बाद शशिकला वहां से रवाना हो गई।



इस खबर को शेयर करें


Comments