Breaking News

गोवा हवाईअड्डे पर अमित शाह की बैठक सत्ता का दुरुपयोग : कांग्रेस

राजनीति            Jul 03, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

पणजी। गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डा परिसर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सम्मान में आयोजित रैली का मामला तुल पकडता जा रहा है। हवाईअड्डे के निदेशक बी.सी. नेगी ने सोमवार को कहा कि भाजपा की रैली के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव गिरीश चोडनकर की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के घेराव के बाद नेगी ने कहा, "कोई इजाजत नहीं दी गई थी... मैं इसकी जांच करूंगा।"

चोडनकर ने इस पर स्पष्टीकरण मांगा कि भाजपा को शनिवार को डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा परिसर में पार्टी बैठक आयोजित करने की अनुमति कैसे दी गई। डाबोलिम पणजी से 40 किमी दूर है। इस बैठक में भाजपा के लगभग 2,500 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। चोडनकर ने हवाईअड्डा निदेशक के कार्यालय पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया। चोडनकर ने कहा कि हवाईअड्डा जैसे एक संवेदनशील जगह पर बैठक का आयोजन भाजपा के सत्ता के दुरुपयोग को साफ तौर पर दिखाता है। उन्होंने कहा, "अब हवाईअड्डा निदेशक ने कह दिया है कि पार्टी को हवाईअड्डे पर बैठक के लिए कोई इजाजत नहीं दी गई थी। ऐसे में भाजपा व शाह के खिलाफ संवेदनशील जगह पर कार्यक्रम अयोजित करने की जुर्रत को लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए। यह साफ तौर पर सत्ता का दुरुपयोग है।"

स्थानीय कार्यकर्ता एरिस रॉड्रिग्स ने भारतीय नौसेना के नियंत्रण वाले हवाईअड्डे का कथित तौर पर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दुरुपयोग किए जाने को लेकर शाह के खिलाफ रविवार को एक शिकायत दर्ज काराई थी। इसमें कथित तौर पर बिना इजाजत के बैठक करने का आरोप लगाया गया था।   

इस मुद्दे पर भाजपा के प्रवक्ताओं ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। गोवा के भाजपा अध्यक्ष विनय तेंदुलकर इस मामले पर जल्द ही बयान जारी कर सकते हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments