मल्हार मीडिया ब्यूरो।
अपनी बेबाक टिप्पणियों के कारण हरियाणा के मंत्री अनिल विज एक बार चर्चा में हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि गांधी के नाम की वजह से खादी डूब रही थी इसलिए अगर खादी ग्रामोद्योग उनकी बजाय मोदी का फोटो अपने कैलेंडर और डायरी पर इस्तेमाल करता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। विज ने तो यहां तक कहा कि नोटों से भी गांधी की फोटो हटाई जाएगी, हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान को वापस ले लिया। कई बार तो अनिल विज की टिप्पणियों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार को फजीहत तक झेलनी पड़ी है।
खादी ग्रामोद्योग कैलेंडर में पीएम मोदी की तस्वीर के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज ने शनिवार को कहा कि महात्मा गांधी का नाम खादी से जुड़ने के कारण इसकी दुर्गति हुई। खादी के बाद अब धीरे-धीरे नोटों से भी गांधी जी की तस्वीर हट जाएगी। उन्होंने कहा कि जब से महात्मा गांधी की फोटो नोट पर लगी है, तब से नोट की कीमत गिरनी शुरू हो गई।
विज ने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी खादी के लिए महात्मा गांधी से बेहतर ब्रैंड है। उन्होंने कहा कि जबसे खादी से गांधी का नाम जुड़ा है, तब से यह उठ ही नहीं सकी। यह डूब गई है।
अनिल विज के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। मामले को बढ़ता देख भाजपा ने अनिल विज के बयान से किनारा कर कर लिया। भाजपा प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने उनके बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बयान की निंदा करती है, यह उनकी व्यक्तिगत राय है। पार्टी से इसका कोई लेना देना नहीं है। वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर ने भी इस बयान को गलत बताया है।
मामले के बढ़ता देख अनिल विज ने अपना बयान वापस ले लिया है। अनिल विज ने ट्विटर पर लिखा, महात्मा गांधी पर दिया बयान मेरा निजी बयान है। किसी की भावना को आहत न करे इसलिए मैं इसे वापस लेता हूं।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रयाद यादव ने कहा है कि ये भारत के नालायक बेटे हैं, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपमानित कर रहे हैं। ऐसे लोगों को थोड़ी सी भी शर्म नहीं है।
Comments