Breaking News

अनीस अहमद की बीएसपी में वापसी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर बोला हमला

राजनीति            May 14, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

नई दिल्ली। बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीएसपी सरकार में मंत्री रहे अनीस अहमद को पार्टी में वापस जगह दी है। पार्टी में वापसी के बाद अनीस ने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी 34 साल तक पार्टी में रहे, लेकिन चार मुसलमान तक नहीं जोड़ सके।

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनीस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि शोहरत पाने की चाह में नसीमुद्दीन अपनी बेटी के जनाजे में नहीं गए, वो कहते हैं उनकी बेटी थी अनीस ने कहा कि मुझे आज तक नहीं पता था कि नसीमुद्दीन की कोई बेटी भी थी।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने हमेशा ओछी राजनीति की, बहन जी ने उनको बाहर करने का जो काम किया, अगर पहले कर देतीं तो नतीजे कुछ अलग होते, उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्दीकी ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला कराया। नसीमुद्दीन को सुरक्षा की क्या जरूरत। वो तो समाज के लोगों को मायावती से मिलने से रोकते थे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments