Breaking News

तकदीर हो तो सिद्धू पाजी जैसी

राजनीति            Mar 16, 2017


एस पी मित्तल।
16 मार्च को पंजाब में कांग्रेस की सरकार में केबिनेट मंत्री की शपथ लेने के साथ ही यह कहा जा सकता है कि तकदीर हो तो नवजोत सिंह सिद्धु जैसी हो। जब-जब भी यह लगा कि सिद्धू ने आत्मघाती फैसला लिया है, तब-तब सिद्धू को फायदा हुआ। भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल तो हुए, लेकिन सफल खिलाड़ी नहीं बन सके। क्रिकेट टीम से बाहर निकले तो टीवी सीरियलों में छा गए। आज तक भी सिद्धू पाजी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के हीरो हैं।

गत वर्ष सबने देखा कि सिद्धू ने भाजपा छोड़ने के साथ-साथ राज्यसभा की सदस्यता से भी त्याग पत्र दे दिया। भाजपा को छोड़ने का फैसला सिद्धू के लिए आत्मघाती माना गया। लेकिन तभी आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई। यह कहा गया कि सिद्धू आम पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे होंगे। लेकिन एक झटके में ही सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल से नाता तोड़ लिया।

पंजाब चुनाव की सरगर्मियों के बीच सिद्धू एक ऐसे चौराहे पर खड़े हो गए, जहां किधर जाना है यह समझ से परे था। लेकिन जब कांग्रेस से ऑफर मिला तो सिद्धू ने एक बार फिर जोखिम उठाते हुए कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। तब भी यह कहा गया कि यह फैसला आत्मघाती होगा। लेकिन 16 मार्च को जब सिद्धू ने केबिनेट मंत्री की शपथ ली तो यह तय हो गया कि सिद्धू ने ओवर की आखिरी बॉल पर छक्का लगा दिया है। 5 राज्यों में से कांग्रेस सिर्फ पंजाब में ही सरकार बनाने में सफल हुई है।



इस खबर को शेयर करें


Comments