Breaking News

ममता बनर्जी ने कहा, शर्म की बात है कि वह इस धरती पर पैदा हुई

राजनीति            May 11, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कोलकाता। ममता बनर्जी ने आज कहा कि केवल पश्चिम बंगाल ही लड़ कर देश को इन दिनों व्याप्त ‘असहिष्णुता’ और ‘विभाजनकारी’ राजनीति से बचा सकता है और इस राज्य को भाजपा की धमकी तथा उसके भय से चुप नहीं कराया जा सकता।

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुवे ममता ने कहा कि 'सभी धर्मों को शांति बनाकर रखना चाहिए, न तलवार लेकर डारना चाहिए। शर्म की बात है कि मैं इस धरती पर पैदा हुई। भय और धमकी की तिकड़म से मुझे चुप नहीं कराया जा सकता। बिहार, महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्य भले ही चुप रहें लेकिन बंगाल अपनी लड़ाई और विरोध नहीं रोकेगा चाहे जो भी हालात हों। केवल पश्चिम बंगाल ही इस सांप्रदायिक राजनीति तथा असहिष्णुता से लड़ सकता है और देश को बचा सकता है।’

खुद को जेल में डालने की चुनौती भाजपा को देते हुए ममता ने कहा कि वह उनके (भाजपा के) खिलाफ लगातार लड़ती रहेंगी और यहां तक कि जेल भी जाएंगी। उन्होंने कहा कि वह अपनी लड़ाई नहीं छोड़ेंगी और आखिर तक विरोध करेंगी।

ममता ने कहा ''कसाई घर में कसाई पैदा होते हैं, दार्शनिक नहीं। मैं राजनीति में हूं लेकिन इससे मुझे यह तानाशाही का अधिकार नहीं मिल जाता कि दूसरे क्या खाएं और क्या नहीं। यह असली धर्म नहीं है। धर्म हमें न तो खुद पर राजनीति करना सिखाता है और न ही लोगों को मारना। धर्म का मतलब आस्था, शांति, प्रेम और भाईचारा होता है।''

ममता ने खुद को ‘किन्नर’ कहे जाने के लिए भाजपा की राज्य इकाई के नेतृत्व की आलोचना भी की। उन्होंने कहा ‘मुझे किन्नर कहा गया। मैं न्याय चाहती हूं। यह शर्मनाक है। मैं बुरी हो सकती हूं लेकिन मुझे सम्मानजनक जीवन जीने का हक है। मैं लोगों से न्याय मांगती हूं।’ ज्ञात रहे कि भाजपा की पश्चिम बंगाल समिति के सदस्य श्यामपद मण्डल ने 30 अप्रैल को वेस्ट मिदनापुर जिले के चंद्रकोना में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए ममता को ‘किन्नर’ कहा था और उन पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया था।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments