Breaking News

राष्ट्रपति चुनाव : रामनाथ कोविंद राजग के उम्मीदवार

राजनीति            Jun 19, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

नई दिल्ली|  भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अशोक रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में कोविंद के नाम का ऐलान किया। बीजेपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते रहे यूपी के कानपुर के रहने वाले कोविंद दलित समुदाय से आते हैं। वो बीजेपी में अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष, महामंत्री और प्रवक्ता के रूप में भी दायित्व निभा चुके हैं। इससे पहले पार्टी मुख्यालय में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव और उम्मीदवार पर लंबी चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी समेत संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इससे पहले तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित की है जो सभी दलों से राष्ट्रपति के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर चुकी है। इनमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू शामिल हैं। इस बैठक में इस समिति द्वारा सभी दलों के नेताओं से किए गए विचार-विमर्श पर भी चर्चा की जाएगी। कमेटी के दो सदस्य आज की संसदीय दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह का पैर फ्रैक्चर हो चुका है जबकि वित्त मंत्री अरुण जेटली विदेश दौरे पर हैं।

निर्वाचन आयोग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव की तिथियों की घोषणा कर चुका है। राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जायेगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 28 जून 2017 है। यदि आवश्यक हुआ तो राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होंगे। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।



इस खबर को शेयर करें


Comments