Breaking News

राष्ट्रपति चुनाव : उम्मीदवार पर चर्चा के लिए भाजपा ने गठित की समिति

राजनीति            Jun 12, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी  ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार पर विपक्षी दलों के साथ सहमति बनाने के लिए सोमवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। भाजपा की ओर से जारी बयान के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम.वेंकैया नायडू इस समिति के सदस्य हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रत्याशी के चयन पर यह समिति एनडीए के घटक दलों से बातचीत करेगी।

निर्वाचन आयोग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव की तिथियों की घोषणा कर चुका है। राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जायेगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 28 जून 2017 है। यदि आवश्यक हुआ तो राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होंगे। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।



इस खबर को शेयर करें


Comments