Breaking News

पी. चिदंबरम और बेटे कार्ति के घर सीबीआई का छापा

राजनीति            May 16, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

चेन्नई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के तमिलनाडु स्थित आवासों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने मंगलवार सुबह चिदंबरम के घर पर छापा मारा। सीबीआई ने कुल 16 जगहों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ये छापे मारी INX मीडिया को दी गई मंजूरी को लेकर है, INX मीडिया के मुखिया पीटर मुखर्जी हैं। पीटर मुखर्जी शीना बोरा मर्डर केस में भी जांच का सामना कर रहे हैं। INX मीडिया से जुड़े मामले में सोमवार को ही एफआईआर दर्ज की गई थी।

उधर चिदंबरम ने सरकार पर पलटवार करते हुवे कहा है कि सरकार मुझे चुप कराना चाहती है। एफआईपीबी की हर मंजूरी कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक हुई है। एफआईपीबी में भारत सरकार के पांच सचिव शामिल थे। मंजूरी देने वाले अधिकारियों या मेरे खिलाफ इस मामले में कोई आरोप नहीं है। सरकार सीबीआई और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। सरकार मुझे चुप कराना और मेरे लिखने पर रोक लगाना चाहती है, जैसा कि उसने तमाम विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, स्तंभकारों, एनजीओ और नागरिक संगठनों के साथ किया है। इससे मैं बोलना और लिखना बंद नहीं करने वाला।



इस खबर को शेयर करें


Comments