मल्हार मीडिया ब्यूरो।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद अन्नाद्रमुक की महासचिव का प्रभार संभालने के करीब एक महीने बाद वीके शशिकला को रविवार को पार्टी विधायक दल के नेता नेता चुन लिया गया जिससे उनके तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया। पार्टी विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने पाटीर् विधायक दल के नेता के रूप में शशिकला के नाम का प्रस्ताव किया। चिनम्मा के नाम से प्रसिद्ध 62 वर्षीय शशिकला करीब तीन दशकों तक जयललिता के साए के रूप में बनी रही।
जयललिता के बाद शशिकला नटराजन तमिलनाडु की सीएम बनने जा रही हैं। AIADMK की मीटिंग में रविवार को उन्हें पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव मौजूदा मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने किया। इसी के साथ ही पन्नीरसेल्वम ने इस्तीफा दे दिया है, ताकि शशिकला बतौर सीएम शपथ ले सकें। गौरतलब है कि दिसंबर में जयललिता की मौत हो गई थी।
शशिकला रविवार को पार्टी मुख्यालय पहुंची जहां पनीरसेल्वम और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। शशिकला ने विधायकों से कहा कि जब जयललिता का निधन हुआ तब उसके बाद पनीरसेल्वम ने सबसे पहले उन्हें पार्टी महासचिव के साथ मुख्यमंत्री बनने के लिए मनाया था।
उनकी पदोन्नति 31 दिसंबर को अन्नाद्रमुक महासचिव का प्रभाव संभालने के करीब एक महीने बाद हो रही है। शशिकला, जयललिता की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं जिनके पास दोनों पद थे। इससे शशिकला का पार्टी और सरकार दोनों पर पूर्ण नियंत्रण हो जाएगा। बैठक से पहले पनीरसेल्वम ने पोएस गार्डन आवास पर जाकर शशिकला से मुलाकात की।
Comments