Breaking News

पन्नीरसेल्वम का दावा,जया को विदेश में इलाज की नहीं मिली थी इजाजत

राजनीति            Mar 03, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पन्नीरसेल्वम ने दावा किया कि जयललिता को विदेश ले जाने की कई बार कोशिश की गई लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई।

इससे पहले तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व स्पीकर पी एच पंडियन ने आरोप लगाया था कि जयललिता को उनके पोएस गार्डन आवास में किसी ने धक्का दिया था जिसके बाद उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

जयललिता को 22 सितंबर को चेन्नै के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां लंबे इलाज के बाद उनका निधन हो गया था। पन्नीरसेल्वम ने तमिलनाडु और केंद्र सरकार पर जयललिता के इलाज की जांच कराए जाने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ डॉक्टरों से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने जांच कराए जाने का दावा किया है।

पन्नीरसेल्वम ने कहा कि अम्मा के इलाज को लेकर अभी भी शंकाएं बरकरार है। वह लंबे समय से बीमार नहीं थीं। उनकी मौत अचानक हुई और हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले की जांच कराए।
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि अगर अम्मा के इलाज की जांच नहीं कराई जाती है तो उनके समर्थक 8 मार्च को शाम 5 बजे से भूख हड़ताल पर बैंठेंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर इलाज के लिए अम्मा को अमेरिका और ब्रिटेन ले जाने का मामला कई बार उठाया गया लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई।



इस खबर को शेयर करें


Comments