अर्चना चिटनीस के बाद जनसंपर्क मंत्री ने भी हटाई लालबत्ती

राजनीति            Apr 19, 2017


मल्हार मीडिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाल बत्ती के संबंध में लिए गए निर्णय का असर मध्यप्रदेश में दिखाई दे रहा है। महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस के बाद जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपने वाहनों की लालबत्ती हटाने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जी के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज ट्वीट कर बताया कि मध्यप्रदेश में भी इस फैसले पर अमल होगा।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने बताया कि उन्होंने मंत्री के रूप में उन्हें आवंटित वाहन और कार्यालय के अन्य वाहन का उपयोग बिना लालबत्ती के ही करने का निर्णय लिया है। इस पर तत्काल अमल भी प्रारंभ कर दिया है।



इस खबर को शेयर करें


Comments