Breaking News

मोदी सरकार की विदेश नीति की कांग्रेस ने जमकर की आलोचना

राजनीति            Aug 03, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राज्यसभा में विदेश नीति पर हुई चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों और भारत की वर्तमान विदेश नीति की जमकर आलोचना की। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र हित खतरे में हैं। सदन में विदेश नीति पर बहस की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ सदस्य आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके व चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक में डोकलाम सीमा गतिरोध क्या चर्चा की गई, इस पर जानकारी देने की मांग की।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को परखी गई विदेश नीति को कमजोर व भटकाना नहीं चाहिए और देश हित को कायम रखना चाहिए। चीनी राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो बार मुलाकात का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा कि मोदी जी ने शी जिनपिंग के साथ दो बार मुलाकात की, एक बार अस्ताना में और हैम्बर्ग में और हमसे कहा गया कि दोनों में सार्थक बातचीत हुई। लेकिन चीन इससे क्यों इनकार करता है। हम अपनी सरकार पर विश्वास करते हैं लेकिन उनकी (चीन की) इनकार करने में क्या मंशा है। मोदी ने एक बार भी उल्लेख नही किया कि उनकी चीनी राष्ट्रपति से क्या वार्ता हुई।

कांग्रेस नेता ने  कहा कि यह सामरिक और राष्ट्रीय हित में जानना हमारा अधिकार है। प्रधानमंत्री चुप नहीं रह सकते। हम चाहते हैं कि विदेश मंत्री सुषमा जी (स्वराज) कूटनीति को अवसर दें। हम मानते है कि सभी कूटनीतिक माध्यम बातचीत और भारत के हितों की रक्षा के लिए खुले रहने चाहिए।

शर्मा ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति ने मुद्दे पर दो बार बोला है। अब हम जानना चाहते हैं कि चीन के बयान पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया है।





इस खबर को शेयर करें


Comments