Breaking News

फिलीस्तीन मुद्दे पर बोली कांग्रेस अटल रहे भारत का रूख

राजनीति            Jul 04, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस ने कहा है कि फिलिस्तीन के मुद्दे पर हमारा रुख हर हाल में अटल रहना चाहिए। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आधिकारिक दौरे पर इजरायल पहुंच रहे है।

कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे का आकलन इस बात से किया जाएगा कि इससे भारत को क्या ठोस लाभ मिलता है।  कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम इस तरह के सभी दौरों का आकलन ठोस परिणामों से करते हैं, न तो फोटो खिचाने के अवसरों से और न आश्वासनों व बयानों से। हम इसी कसौटी को लगातार कसते रहेंगे, चाहे दौरा रूस का हो, अमेरिका का या इजरायल का।

उन्होंने कहा कि दूसरी बात यह कि यदि ठोस परिणाम भारत के लाभ में परिवर्तित होते हैं तो हमें खुशी होगी, चाहे वह रक्षा क्षेत्र में हो या कृषि में। ये दो क्षेत्र हैं, जिन पर भारत-इजरायल का एक खास ध्यान है।

सिंघवी ने अनुसार फिलहाल कुछ भी नहीं हुआ है। इसलिए हम अभी इंतजार करें। हम दौरा पूरा होने और परिणामों का आकलन करने से पहले प्रधानमंत्री या सरकार की आलोचना नहीं करना चाहते। अंतिम बात यह कि सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है, लेकिन इसका अक्षरश: पालन रहना चाहिए कि फिलिस्तीन मुद्दे पर हमारा समर्थन बिल्कुल अटल रहे।

मोदी इजरायल दौरे पर जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। दोनों देशों के बीच 25 वर्षो के कूटनीतिक संबंधों के बाद यह दौरा हो रहा है। मोदी इजरायल के विपक्ष के नेता से भी मुलाकात करेंगे और भारतीय मूल के यहूदियों को संबोधित करेंगे।

उधर इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चार से छह जुलाई के बीच इजरायल दौरे का बड़ा सांकेतिक महत्व होगा। यहां प्रेस वार्ता में विदेश मंत्रालय के एशिया एवं प्रशांत डिविजन के उप महानिदेशक तथा भारत में पूर्व राजदूत मार्क सोफर ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे का बड़ा सांकेतिक महत्व होगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments