Breaking News

लालू प्रसाद के बेनामी संपत्ति मामले में 22 स्थानों पर छापेमारी

राजनीति            May 16, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

पटना। आयकर विभाग ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ कथित 'बेनामी संपत्ति' मामले में 22 स्थानों पर छापेमारी की। आईटी ने यह छापेमारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यह कहने के एक दिन बाद की है कि अगर राजद प्रमुख और उनके परिवार के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत मिलते हैं, तो केंद्र सरकार मामले में कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

भाजपा नेताओं का आरोप है कि लालू के पास सैकड़ों बेनामी संपत्तियां हैं। आईटी की छापेमारी के बाद भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने पटना में मीडिया से कहा कि इस मामले में उनके कथन की पुष्टि हुई। सुशील मोदी लालू और उनके परिवार पर लगातार बेनामी संपत्तियां होने का आरोप लगाते रहे हैं।

उधर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा पूरी योजना बनाकर राजद अध्यक्ष लालू यादव की राजनैतिक हस्ती को खत्म करना चाहती है। इसके लिए पूरी कहानी गढ़ी गई है। उनका यह प्रयास सफल नहीं होगा। हम सब साथ हैं और साथ ही रहेंगे। हम सब डटकर मुकाबला करेंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments