Breaking News

केजरीवाल के खिलाफ अरुण जेटली ने ठोका 10 करोड़ रुपये की मानहानि का केस

राजनीति            May 22, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का दूसरा मुकदमा दायर किया। जेटली ने यह मुकदमा केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी द्वारा उनके लिए 'धूर्त' शब्द के इस्तेमाल को लेकर किया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का यह नया मुकदमा दिल्ली उच्च न्यायालय में 10 करोड़ रुपये का किया गया है। ज्ञात हो कि अरुण जेटली ने यह केस अरविंद केजरीवाल की ओर से केस लड़ रहे देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी की जिरह के दौरान अपशब्द कहे जाने के बाद दर्ज कराया है।

यह केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी (आप) के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ चल रहे मानहानि के मुकदमे से अलग है।



इस खबर को शेयर करें


Comments