Breaking News

ममता ने दार्जिलिंग में शांति बहाली की अपील की

राजनीति            Jun 19, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कोलकाता| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के अनिश्चितकालीन बंद के बीच सोमवार को लोगों से 'आग से खेलने' के बजाय दार्जिलिंग में शांति बनाए रखने की अपील की।

ममता ने नीदरलैंड्स के लिए रवाना होने से पहले कहा, "मैं दार्जिलिंग के सभी लोगों से शांति बनाए रखने अपील करना चाहूंगी। बैठकों व बातचीत के जरिए ही समस्या का समाधान निकाला जा सकता है और इसके लिए शांति जरूरी है। मैं पहाड़ी लोगों और अन्य के बीच भेद नहीं करती। हम राज्य में हर जगह काम करते हैं। चीजों को जलाना सही नहीं है। आग से खेलने की बजाय शांति बहाली की जानी चाहिए।" ममता बनर्जी नीदरलैंड्स के द हेग में 22 जून को संयुक्त राष्ट्र के पब्लिक सर्विस डे को संबोधित करेंगी।

उल्लेखनीय है कि जीजेएम द्वारा सरकारी स्कूलों में बांग्ला भाषा को अनिवार्य किए जाने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फैसले के विरोध में दार्जिलिंग एवं कलिम्पोंग जिलों में अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा के बाद से ही पुरा क्षेत्र हिंसक घटनाओं की गिरफ्त में है।



इस खबर को शेयर करें


Comments