मल्हार मीडिया ब्यूरो।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को शहर में ईद-उल-फितर के अवसर पर आयोजित एक समारोह में कहा कि देश में असहिष्णुता का माहौल है। उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि "मुझे पता है कि असहिष्णुता के माहौल ने इस देश को बेहद दर्द दिया है। हम यहां सबके लिए हैं। हम एकजुट हैं।"
ममता बनर्जी ने कहा कि हम पहले इंसान है बाद में हिंदू, मुस्लिम और ईसाई हैं। हम सब एक हैं और जब तक जीवित है मानवता की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए है और हम सभी के लिए लड रहे है।
उन्होंने कहा कि मैं सभी को शुभकामना देती हूं और सब के स्वास्थ्य एवं बेहतरी की प्रार्थना करूंगी।
Comments