मल्हार मीडिया ब्यूरो।
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को एक कमजोर प्रधानमंत्री बताया हैं।
राहुल ने अपने ट्वीट में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुवे लिखा कि नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से H1-B मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं की। इसके अलावा अमेरिका द्वारा कश्मीर को ''भारत शासित कश्मीर'' कहे जाने पर विदेश मंत्रालय ने भारत की अब तक की नीति से ठीक उलट इसे सही ठहराया था।
India has a weak PM pic.twitter.com/NKbUO1iOHX
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 5, 2017
पीएम मोदी पिछले हफ्ते ही अमेरिका दौरे पर गए थे, वहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कई मुद्दों पर बातचीत की थी। दोनों की साझा प्रेस कांफ्रेंस में एच1-बी वीज़ा के मुद्दे पर कोई साझा बयान जारी नहीं किया गया था। वहीं अमेरिकी सरकार ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन सरगना सैयद सलाहुद्दीन को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करते हुए कश्मीर को ''भारत प्रशासित कश्मीर'' करार दिया था। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर 'छद्म राष्ट्रवाद' का आरोप लगाकर अमेरिका सरकार द्वारा 'भारत प्रशासित जम्मू एवं कश्मीर' शब्द का इस्तेमाल करने पर केंद्र द्वारा आपत्ति नहीं जताने पर नरेंद्र मोदी सरकार की निंदा की थी।
Comments