Breaking News

कश्मीर के हालात से निपटने के लिए सेना को मिले पूरी छूट: मुलायम सिंह यादव

राजनीति            Jun 26, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि कश्मीर के हालात से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए। मुलायम ने यहां ऐशबाग ईदगाह में संवाददाताओं से कहा, कश्मीर के हालात से निपटने और शांति बनाए रखने तथा अलगाववादियों से सख्ती से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए। जानकारी के लिये बता दें कि ईद के अवसर पर कश्मीर के अनंतनाग जिले में नमाज अदा करने के बाद भडकी हिंसा में डीएसपी समेत 10 लोग घायल हो गए हैं।

राष्ट्रपति चुनाव के बारे में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में जो नतीजे होंगे, सबके सामने होंगे। मुझे भरोसा है कि देश को बेहतर राष्ट्रपति मिलेगा। इस बार के चुनाव में लोग दलगत राजनीति से ऊपर ऊठेंगे।

र्इदगाह पहुंचे पुर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार को कश्मीर के हालात नियंत्रित करने की सलाह दी। उन्होंने ईद के मौके पर ईदगाह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाए। उल्लेखनीय है कि ईद के मौके पर पूर्व में यहां मुख्यमंत्री आते रहे हैं। राज्यपाल राम नाईक और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी ईदगाह पहुंचे और मुसलमानों को ईद की बधाई दी।

 





इस खबर को शेयर करें


Comments