Breaking News

नरोत्तम ने अखिलेश को बताया असंवेदनशील, शिवराज को संवेदनशील मुख्यमंत्री

राजनीति            Jan 25, 2017


मल्हार मीडिया।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है। मिश्रा आज आज उत्तर प्रदेश के इटावा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक परिवार का ही राज्य चल रहा है। इसकी वजह से ही कुशासन है। इसलिए आप आप सबके ऊपर महती जिम्मेदारी है कि इस कुशासन को समाप्त करें। गौरतलब है कि मिश्रा को कानपुर का चुनाव प्रभार सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि हम सबको पूरी ताकत से, पूरी शिदृत से और पूरी मेहनत से लगके एक बार काम करना है, क्योंकि बड़ा लक्ष्य लेकर आप लोग काम कर रहे हो। ये उत्तर प्रदेश की हालत जो कि अभी अखिलेश जी के बारे में बता रहे थे, मुलायम सिंह जी के बारे में भी बता रहे थे और पूरे परिवार के बारे में बता रहे थे मुझे कई लोग। इसके साथ ही पूरे कुनबे की कलह के बारे में भी बता रहे थे। मित्रों इस कलह के बारे में सोचना होगा।

डॉ. मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें आने वाली पीढ़ी की सुरक्षा और सम्मान के बारे में सोचना पड़ेगा। डॉ. मिश्र ने कहा कि मित्रों, इस परिवारवाद के विरोध का संकल्प कार्यकर्ताओं को लेना होगा।


जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने इसके पहले कन्नौज में आयोजित सम्मेलन में कहा कि जब कानपुर के पास रेल दुर्घटना हुई तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। दुर्घटना में मध्यप्रदेश के यात्रियों की संख्या काफी कम थी, फिर भी संवेदनशील होकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और घायलों की सहायता के लिए प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐसी तत्परता नहीं दिखाई। यह उनके असंवेदनशील और अमानवीय होने का उदाहरण है।



इस खबर को शेयर करें


Comments